sb.scorecardresearch

Published 11:51 IST, December 9th 2024

BIG BREAKING: दिल्ली से शिलांग जा रहा विमान पक्षी से टकराया, पटना में कराई गई इमजेंसी लैंडिंग

BIG BREAKING: दिल्ली से शिलांग जा रहा विमान पक्षी से टकराया, पटना में कराई गई इमजेंसी लैंडिंग

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi shillong flight Emergency landing at Patna airport due to bird hit
Delhi shillong flight Emergency landing at Patna airport due to bird hit | Image: Unsplash

दिल्‍ली से शिलांग जा रही फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बताया जा रहा है कि इस एयरक्राफ्ट SG 2950 में करीब 80 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। विंडस्क्रीन में दरार पड़ने की वजह से विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। विमान से पक्षी टकरा जाने के चलते विंडस्क्रीन में दरार आई थी।

फिलहाल तकनीकी टीम के लोग विमान की जांच में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से यात्री थोड़ा घबरा गए हैं। हालांकि विमान में सवार यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद से पटना एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया है। टेक्निकल टीम की जांच पूरी होने के बाद सब ठीक ठाक रहने पर विमान को टेक ऑफ कराया जाएगा।

दिल्ली से सुबह 7.03 बजे भरी थी उड़ान

जानकारी के मुताबिक, शिलॉन्ग जाने वाली इस फ्लाइट ने दिल्ली से सुबह 7.03 बजे उड़ान भरी थी। 10.02 बजे इसे शिलॉन्ग पहुंचना था। मगर पायलट को विंडस्क्रीन में दरार नजर आया। जिस वक्त पायलट ने ये देखा, उस समय फ्लाइल पटना से गुजर रही थी। इसके बाद पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल को इनफॉर्म कर पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। 

इसे भी पढ़ें- BREAKING: संभल हिंसा वाले घटनास्थल के पास कब्रिस्तान से गोली के 3 और खोखे बरामद, बड़ी साजिश की आशंका

Updated 12:36 IST, December 9th 2024