पब्लिश्ड 15:54 IST, January 14th 2025
BREAKING: दिल्ली के स्कूलों को उड़ाने की धमकी मामले में खुलासा, पुलिस ने एक बच्चे को पकड़ा; NGO-राजनीति लिंक आया सामने
दिल्ली के बड़े स्कूलों को लगातार मिल रही बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में एक एनजीओ और राजनीतिक दल का लिंक निकला है।
Delhi School Bomb Threat Case: दिल्ली के बड़े स्कूलों को लगातार मिल रही बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में एक एनजीओ और राजनीतिक दल का लिंक निकला है। पुलिस ने इस मामले में एक बच्चे को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने अभी एनजीओ और राजनीतिक दल का नाम नहीं बताया है। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर मधुप तिवारी ने अब तक की पड़ताल की जानकारी देते हुए न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'स्कूलों को लगातार बम की धमकी वाले ईमेल भेजे जा रहे थे, इसकी शुरुआत 14 फरवरी को हुई थी।
हमने गहनता से पड़ताल शुरू की। चूंकि वीपीएन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा था, ईमेल के सोर्स का पता लगाना आसान नहीं था। लेकिन 8 जनवरी को हमें एक अहम जानकारी मिली जिसके बाद एक नाबालिग का पता लगाया। हमने पाया कि उसी ने ईमेल भेजे थे।
400 स्कूलों को मिली थी धमकी
स्पेशल सीपी ने कहा, "400 से ज्यादा मेल स्कूलों को भेज चुका था। इस बच्चे के पिता एक NGO से जुड़े थे और ये NGO एक पॉलिटिकल पार्टी का हिमायती रहा है।"
NGO ने किया था अफजल गुरू की फांसी का विरोध
दिल्ली-विशेष पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था) मधुप तिवारी ने कहा, "ये NGO अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ भी मुखर था क्योंकि कई बार जब मेल की गई है उस वक्त एग्जाम नही थे। तो सिर्फ एग्जाम कैंसिल करवाना मकसद नही हो सकता, इसलिए लार्जर कॉन्सपिरेसी को लेकर शक है। जांच अभी शुरुआती स्टेज पर है। एयरलाइन्स को भी सोशल मीडिया के जरिये जो धमकी मिल रही थी। उसकी भी जांच चल रही है।
अपडेटेड 17:11 IST, January 14th 2025