Published 12:49 IST, November 29th 2024
BIG BREAKING: दिल्ली के बड़े नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया कैंपस
दिल्ली के रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में मेल के जरिए बम होने की सूचना मिली है। स्कूल प्रशासन ने कैंपस को खाली करवा लिया है।
दिल्ली के रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में मेल के जरिए बम होने की सूचना मिली है। स्कूल प्रशासन ने कैंपस को खाली करवा लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच कर रही है कि मेल किसने किया है और क्यों किया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी महज अफवाह साबित हुई।
एक अधिकारी के अनुसार, ईमेल के जरिए बम की धमकी के संबंध में दिल्ली पुलिस की तरफ से सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डीएफएस के कर्मचारियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच और तलाशी ली।
अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी अफवाह साबित हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रोहिणी में बृहस्पतिवार को पीवीआर प्रशांत विहार के पास कम तीव्रता का धमाका हुआ था जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज
अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10.57 मिनट पर पुलिस की ओर से कॉल मिली थी जिसमें उन्होंने स्कूल को बम उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी दी थी। इसके बाद दिल्ली फायर सिर्विस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ डीएफएस कर्मियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी ली। हालांकि स्कूल परिसर से कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली और बम की धमकी महज अफवाह साबित हुई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Updated 13:53 IST, November 29th 2024