अपडेटेड 27 July 2023 at 09:42 IST

G-20 बैठक के लिए दिल्ली तैयार, 10 तस्वीरों में देखिए भारत मंडपम जहां लगेगा दुनिया के टॉप लीडर्स का जमावड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को भारत मंडपम का उद्घाटन किया है। यहां सितंबर में G20 नेताओं की बैठक होगी।

Follow : Google News Icon  
भारत मंडपम की 10 शानदार तस्वीर
भारत मंडपम की 10 शानदार तस्वीर | Image: self

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भव्य अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर- 'भारत मंडपम' का उद्घाटन कर देश को समर्पित किया। ITPO कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान PM मोदी ने स्मारक टिकट और सिक्के भी जारी किए। करीब 123 एकड़ में फैले इस कॉम्प्लेक्स को रीडेवलप किया गया है।

सितंबर में G-20 शिखर सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक इसी कन्वेंशन सेंटर में होगी। जिसमें दुनिया के टॉप लीडर्स का जमावड़ा लगेगा। 

आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है। जो जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (NECC) को टक्कर दे रहा है।

यह कॉम्प्लेक्स भारत की सबसे बड़ी MICE (मीटिंग्स, इंसेटिव्स, कांफ्रेंस और प्रदर्शनी) के तौर पर उभरा है। जिसमें 7 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक बैठने की क्षमता है। ओपेरा हाउस में क्षमता करीब 5,500 लोगों के बैठने की है।

Advertisement

 इस में एक शानदार एम्फीथिएटर बनाया गया है। जिसमें 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। जो 3 पीवीआर थियटर्स के बराबर है। कन्वेंशन सेंटर भवन का डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित है और आधुनिक सुविधाओं एवं जीवन शैली के अनुरुप भारत के आत्मविश्वास और दृढ़ विश्वास को दर्शाता है।

जी20 नेताओं की बैठक यहां होनी है। जिसको ध्यान में रखते हुए 5,500 से अधिक वाहन पार्किंग की सुविधा है।

Advertisement

इतना ही नहीं,  इस शानदार IECC प्रदर्शनी हॉल उत्पाद, इनोवेशन और आईडिया को साझा करने के लिए 7 इनोवेशन स्पेस भी बनाए गए हैं।

ये अत्याधुनिक हॉल लोगों को और कंपनियों को अपने टारगेट ऑडियंस के साथ जुड़ने, बिजनेस ग्रोथ और नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ावा देगा।

कन्वेंशन सेंटर एक भव्य वास्तुशिल्प का चमत्कार है। जिसे बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों, सम्मेलनों, सम्मेलनों और अन्य प्रतिष्ठित कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तैयार किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आईटीपीओ परिसर में हवन और पूजा के बाद श्रमजीवियों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया। पीएम मोदी ने मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। 

ये भी पढ़ें: AIIMS के डॉक्‍टरों ने किया चमत्कार, 9 घंटे की सर्जरी के बाद पेट-सीने से जुड़ी जुड़वा बहनों को किया अलग

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 July 2023 at 09:42 IST