पब्लिश्ड 14:34 IST, January 26th 2025
गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में बड़ी घटना, गाजीपुर इलाके में मिली महिला की जली हुई लाश...फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया
गाजीपुर में युवती का शव मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस की 4 टीमें जांच कर रही हैं। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने जली हुई जगह से सबूत जुटाए।
Delhi News: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के बीच दिल्ली में पुलिस हाईअलर्ट पर रही। कई दिन से दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा और 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के ही दिन राजधानी दिल्ली में एक महिला की जली हुई लाश बरामद हुई है। उत्तर प्रदेश बॉर्डर के नजदीक गाजीपुर में दिल्ली पुलिस को जली हुई लाश मिली है। इस घटना ने पुलिस के ऊपर भी सवाल उठा दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के गाजीपुर इलाके में 26 जनवरी की सुबह एक बैग के अंदर महिला की जली हुई लाश पुलिस ने बरामद की। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि महिला की उम्र तकरीबन 20 से 35 साल के बीच में है। जांच में ये भी पता लगा है कि एक गाड़ी से बैग एक शख्स ने बाहर निकाला। वो गाड़ी लेकर थोड़ी आगे बढ़ा और शख्स गाड़ी लेकर फिर वापस लौटा। अपने मोबाइल से बैक पर रोशनी डाली और बैग में आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, सुबह तकरीबन 4 बजे के आसपास पुलिस को एक बैग में आग लगे और बैग में जली हुई लाश होने की जानकारी मिली थी।
दिल्ली पुलिस की 4 टीमें जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की 4 टीमें इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने जली हुई जगह से सबूत जुटाए। दिल्ली पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही है। गाजीपुर इलाका दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर से सटा हुआ है। फिलहाल एक तरफ जहां रिपब्लिक डे परेड के चलते तमाम बॉर्डर सील किए गए, वहीं यूपी बॉर्डर के पास ही बैग में जली लाश मिलना दिल्ली पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।
18 जनवरी में कार में आग लगने से युवक मरा
एक हफ्ते पहले गाजीपुर में ही एक युवक की कार में आग लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने पिछले रविवार को बताया कि 18-19 जनवरी की रात पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक कार में लगी आग में 24 वर्षीय एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल के रूप में हुई, जो गाजीपुर में एक बैंक्वेट हॉल के बाहर जलती हुई कार में मृत पाया गया। इस घटना में सबसे अहम बात ये थी कि पुलिस के मुताबिक, उसी इलाके में युवक की प्रेमिका की शादी हो रही थी। पुलिस ने घटना की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि अनिल कथित तौर पर एक लड़की के साथ रिश्ते में था, लेकिन उसके पिता ने उनकी शादी को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। घटना की रात लड़की की शादी बाबा बैंक्वेट हॉल में हुई थी, जहां अनिल कथित तौर पर पहुंचा था। पुलिस ने कहा कि उसी समय ये घटना हुई।
अपडेटेड 14:34 IST, January 26th 2025