sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:09 IST, January 5th 2025

Delhi: पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के लिए यातायात एडवाइजरी किया जारी

दिल्ली पुलिस ने रविवार दोपहर एक बजे तक के लिए राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी हिस्सों के लिए यातायात परामर्श जारी किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
India Tops List Of World's Scariest Traffic; See Which Countries Follow
Delhi: पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के लिए यातायात एडवाइजरी किया जारी | Image: Pexels

दिल्ली पुलिस ने रविवार दोपहर एक बजे तक के लिए राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी हिस्सों के लिए यातायात परामर्श जारी किया है। परामर्श के अनुसार वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली की कुछ सड़कों पर भारी यातायात रहने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच 'नमो भारत कॉरिडोर' के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे। वह सुबह 11 बजे 'कॉरिडोर' का उद्घाटन कर सकते हैं और फिर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर जाएंगे।

यातायात सुनिश्चित करने और असुविधा से बचने के लिए…

सुचारू यातायात सुनिश्चित करने और असुविधा से बचने के लिए, राष्ट्रीय राजमार्ग 9, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 , गाजीपुर रोड , न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड , गाजीपुर नाला रोड , चिल्ला बॉर्डर से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन और नोएडा लिंक रोड पर यातायात बंद रहेगा। पुलिस ने गाजीपुर रोड, न्यू आशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड और नोएडा लिंक रोड पर सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे के बीच यात्रा करने वालों को यात्रा में अधिक वक्त लगने के लिए तैयार रहने को कहा है।

ये भी पढ़ें - सर्दियों में भी चेहरे को चांद सा चमका देगी मुल्तानी मिट्टी! जानिए फायदे

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 13:09 IST, January 5th 2025