Published 16:20 IST, December 10th 2024
Delhi: ताहिर हुसैन को टिकट देकर घिरे ओवैसी, भड़के मनोज तिवारी बोले- कोई वोट देता है तो समझो दंगा...
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया।
Manoj Tiwari attack Owaisi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया। ओवैसी के इस ऐलान के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगबबूला है और ओवैसी पर हमलावर है।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी छत से बम गिरवाएं हो,जो व्यक्ति दिल्ली के 2020 दंगे का मास्टरमाइंड हो, जिसने अंकित शर्मा जैसे आईबी के जवान की हत्या करवाई हो, उस व्यक्ति को भी कुछ लोग राजनीति में लाकर चुनाव लड़वाना चाहते हैं। ऐसा काम ओवैसी की पार्टी ने किया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
मनोज तिवारी ने कहा कि अगर ताहिर हुसैन को कोई भी वोट देता है तो सीधे-सीधे वो दंगे को सपोर्ट करता है।जो 53 लोग मारे गए, उनकी हत्या को वो सपोर्ट करता है। इस तरह की राजनीति, जिस व्यक्ति ने दंगा किया हो, उसको पार्टी में लाकर चुनाव लड़वाने की औवैसी तैयारी कर रहे हैं।
कपिल मिश्रा ने ओवैसी को निशाने पर लिया
BJP नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, “जिसके घर से बम मिलें, पत्थर मिलें, जिसने दिल्ली में सैकड़ो हिंदुओं को मारने की कोशिश की, जिसने IB ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या करवाई... ऐसे ताहिर हुसैन को चुनाव लड़वाना दिल्ली के हिंदुओं को चुनौती देने की कोशिश है। ओवैसी ये याद रखना कि दिल्ली में अगर ताहिर हुसैन के नाम पर दोबारा दंगे करने की कोशिश की तो अंजाम तुम्हारी सात पीढ़ियां याद रखेंगी।”
AIMIM ने ताहिर हुसैन को दिया चुनाव लड़ने का टिकट
ताहिर हुसैन की पत्नी शमा और बेटे शादाब ने आज (10 दिसंबर) AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद ओवैसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट कर लिखा, "ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए।"
अब भी जेल में है ताहिर हुसैन
दिल्ली 2020 के दंगों को आरोपी ताहिर हुसैन अभी जेल में बंद है। कोर्ट ने एक मामले में उसे मई में ही जमानत दे दी थी। इसके बाद भी ताहिर अब भी सलाखों के पीछे ही है, क्योंकि उस पर कई मामले चल रहे हैं। पुलिस की चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दंगों का मास्टर माइंड बताया गया था। बतादें कि ताहिर आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि, दंगों में नाम आने के बाद AAP ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।
Updated 16:20 IST, December 10th 2024