Published 22:46 IST, October 29th 2024
आयुष्मान भारत योजना को लेकर केंद्र पर हमलावर हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- 'दिल्ली मॉडल को पढ़ें'
Delhi News: आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल का अध्ययन कर लें।
Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में आयुष्मान योजना लागू है, उन राज्यों में आज तक मैं एक भी व्यक्ति से नहीं मिला, जिसका आयुष्मान भारत में इलाज हुआ हो।
आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा, "लोगों के स्वास्थ्य के मुद्दे पर iलत बोलना ठीक नहीं है। इस पर राजनीति करना सही नहीं है। दिल्ली सरकार की योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति को पूरा इलाज मुफ्त मिलता है चाहे कितने रुपए लगें- पांच रुपए की गोली से लेकर चाहे एक करोड़ का इलाज हो, दिल्ली सरकार हर व्यक्ति का पूरा इलाज मुफ्त करवाती है। अगर आप कहेंगे तो इसका लाभ उठाने वाले लाखों लोगों के नाम मैं आपको भेज दूंगा।"
देशभर में दिल्ली मॉडल लागू करें: अरविंद केजरीवाल
राजधानी दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा, “क्या आयुष्मान भारत योजना से लोगों को लाभ हुआ? CAG को आयुष्मान भारत योजना में कई गड़बड़ियां मिलीं। जिन राज्यों में आयुष्मान योजना लागू है, उन राज्यों में आज तक मैं एक भी व्यक्ति से नहीं मिला जिसका आयुष्मान भारत में इलाज हुआ हो। मेरी आपसे विनती है कि आप दिल्ली के मॉडल का अध्ययन करें और आयुष्मान भारत योजना की जगह दिल्ली मॉडल को पूरे भारतवर्ष में लागू करें जिस से लोगों को जमीन पर फायदा हो।”
जब दिल्ली और बंगाल की जनता से पीएम मोदी ने मांगी माफी...
AIIA दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 साल और इससे अधिक आयु के नागरिकों को भी शामिल करने की योजना की शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। इस योजना से सभी आय वर्गों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा।"
उन्होंने कहा, "कारण...अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार आयुष्मान भारत योजना से जुड़ नहीं रही है। राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपने ही राज्य के बीमार लोगों के साथ जुल्म करने की प्रवृत्ति मानवता की दृष्टि से किसी भी तराजू पर खरी नहीं उतरती।"
इसे भी पढ़ें: धनतेरस पर पेट्रोल-डीजल डीलरों को पेट्रोलियम मंत्री की बड़ी सौगात, 7 सालों की मांग कर दी पूरी
Updated 23:43 IST, October 29th 2024