sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:47 IST, December 17th 2024

नाखून उखाड़े फिर... पत्नी को कमरे में गैर मर्द के साथ देख बेकाबू हुआ पति, पीट-पीटकर मार डाला

पत्नी संग युवक को आपत्तिजनक हालत में देखने पर पति आगबबूला हो गया। उसने अपना आपा खोते हुए दोनों के साथ बेरहमी से पिटाई की, फिर...

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Murder representative image
Murder representative image | Image: Representational

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली से एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। 21 साल के युवक को आरोपियों ने पीट-पीटकर मार डाला। इस दौरान उसके नाखून तक नोंच लिए। मामला अवैध संबंध का का है।  

अपनी पत्नी को दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख शख्स आगबबूला हो गया। इसके बाद उसने बेकाबू होते हुए शख्स को बुरी तरह से पीटा।

आपत्तिजनक हालत में पत्नी को युवक संग पकड़ा

मामल दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके का बताया जा रहा है। यहां एक घर में दूसरे की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर शख्स की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार (16 दिसंबर) सुबह की है। जब रितिक वर्मा को आरोपी की पत्नी के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

बेरहमी से कर दी पिटाई

मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) राकेश पावरिया ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब 11 बजे युवक को महिला के साथ उसके घर में पकड़ा गया था। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर पति महिला का पति इस कदर गुस्से में आ गया कि उसने अपनी पत्नी और रितिक की बुरी तरह पिटाई कर दी।

मृतक के एक रिश्तेदार बंटी के इस घटना को लेकर बताया कि आरोपियों ने रितिक की बेरहमी से पीटा। उन्होंने उसके नाखून भी उखाड़ दिए थे और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें थीं। गंभीर रूप से घायल रितिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। रितिक टेम्पो चलाता था।

कई महीने से दोनों के बीच था अवैध संबंध

पड़ोसी ने बताया कि आरोपियों ने रितिक और महिला दोनों पर हमला किया। फिलहाल, पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर महिला के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

DCP ने बताया कि जांच में यह मालूम चला है कि मृतक युवक का आरोपी की पत्नी के साथ कुछ महीनों से अवैध संबंध था। पति की गैर हाजिरी में दोनों अक्सर मिला करते थे। मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: गुप्तांगों पर करंट, 1.5 लाख लोगों की हत्या; तानाशाह असद का स्लॉटर हाउस

अपडेटेड 12:47 IST, December 17th 2024