sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:36 IST, September 13th 2024

कौन है नादिर शाह? जिसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोलियों से भूना, गोदरा ने लिखा- जल्द होगी मुलाकात

दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में गुरुवार देर रात जिम से बाहर निकलते समय जिम संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
who is nadir shah
who is nadir shah | Image: Social Media

दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में गुरुवार देर रात जिम से बाहर निकलते समय जिम संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नादिर शाह के रूप में हुई है। उसे 4 से 5 गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड जिम्मेदारी ली है। पीड़ित का आपराधिक इतिहास रहा है और इस हत्या को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि हमलावर दोपहिया वाहन पर आए थे और वे शाह पर गोलियां बरसाने के बाद वहां से फरार हो गए।

लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर रोहित गोदारा ने कराई हत्या

पुलिस के मुताबिक जान गंवाने वाले नादिर पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वो रोहित चौधरी गैंग से जुड़ा बताया जाता है। रोहित फिलहाल जेल में बंद है। अब तक यह फायरिंग किस गैंग ने करवाई है साफ नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस सूत्रों का दावा है कि रोहित चौधरी गैंग लॉरेश विश्नोई का विरोधी गैंग है। दावा किया जा रहा है कि लॉरेश विश्नोई के करीबी रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ ने नादिर की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

पोस्‍ट कर रोहित गोदरा ने लिखा- दुश्‍मनों से जल्‍द होगी मुलाकात

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक कथित पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो ग्रेटर कैलाश शूटआउट की जिम्‍मेदारी ले रहा है। इस पोस्‍ट में कहा जा रहा है कि नादिर की हत्‍या उन्‍होंने करवाई है। बताया गया क‍ि तिहाड़ जेल में बंद हमारे भाई समीर बाबा भाई का मैसेज आया था कि वो हमारे दुश्‍मनों ने मिलकर हमारे सारे काम धंधों में अड़चन डाल रहे हैं। इसलिए यह हत्‍या करवाई गई। गोदारा ने कनाडा के वैंकूवर द्वीप पर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर 1 नवंबर को हुई गोलीबारी की भी जिम्मेदारी ली थी। 

इसे भी पढ़ें- कौन है ये दरिंदा? कम उम्र की लड़कियों का किया रेप, बेहोशी पर भी नहीं कांपी रूह, कहता- मुझे मजा आया

अपडेटेड 15:29 IST, September 13th 2024