sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:19 IST, January 21st 2025

Weather Update: धूप निकलते ही ठंड से राहत, फिर लौटेगा बारिश का दौर; जानिए दिल्ली समेत किन राज्यों में कब होगी बारिश

कड़ाके की ठंड पड़ने वाले महीने में लोगों को सर्दी से राहत का एहसास हो रहा है। लेकिन इतनी जल्दी गर्मी दस्तक नहीं देने वाली है क्योंकि एक बार फिर बारिश होगी।

Weather Update
shutterstock | Image: Weather Update

Delhi Weather: उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जनवरी के महीने में दिन में धूप खिल रही है। इसी वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कड़ाके की ठंड पड़ने वाले महीने में लोगों को सर्दी से राहत का एहसास हो रहा है। लेकिन इतनी जल्दी गर्मी दस्तक नहीं देने वाली है क्योंकि एक बार फिर बादल छाएंगे और बारिश होगी।

दिल्ली एनसीआर में बीते दो दिनों से अच्छी धूप निकल रही है। आज सुबह भी धूप खिली और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक है। 

धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में आज शाम और रात में धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाले एजेंसी स्काईमेट की जानकारी के अनुसार, आज उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में इजाफा हो सकता है। वहीं पहाड़ों के ऊपरी इलाके में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं। 

22 जनवरी से बारिश का दौर होगा शुरू 

वहीं 22 जनवरी से बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पहुंचेगा जिसकी वजह से मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा सकता है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 22 और 23 जनवरी को बारिश होने के आसार हैं। हालांकि यह बारिश तेज नहीं होगी। 

24 जनवरी से तापमान में गिरावट की उम्मीद

वहीं पश्चिमी विक्षोभ के खत्म होते ही बारिश का दौर खत्म होने का पूर्वानुमान जताया गया है। 24 जनवरी के बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के रामायण ज्ञान पर महाभारत! 'सीता को छोड़ गए राम... हिरण बनकर आया रावण वाले बयान पर BJP ने जमकर घेरा

 

अपडेटेड 12:21 IST, January 21st 2025