Published 16:14 IST, December 25th 2024
Delhi Honey Trap: लड़की भेजकर मर्दों को पहले हनी ट्रैप में फंसाता, फिर पुलिस की वर्दी में शुरू करता वसूली, 3 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर निर्दोष लोगों से पैसे वसूलते थे।
साहिल भांबरी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर निर्दोष लोगों से पैसे वसूलते थे। इस रैकेट के 3 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 2 आरोपी पहले से ही दिल्ली के बिंदापुर थाना इलाके में एक हनी ट्रैप मामले में वांटेड थे।
गिरफ्तार आरोपियों में नीरज त्यागी, आशीष माथुर और दीपक साजन शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से दिल्ली पुलिस की 3 नकली आईडी कार्ड, एक दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की यूनिफॉर्म, एक कार, और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
खुद को पुलिसकर्मी बताकर वसूली करते थे आरोपी
आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताते थे और फिर लोगों को अपने जाल में फंसा लेते थे। गैंग के सदस्य, विक्टिम लोगों को किसी लड़की के जरिए बुलाया करते थे, फिर वहां पुलिसकर्मी के रूप में घुसकर उन्हें धमकाकर पीड़ित से पैसे वसूल लिया करते थे।
एडिशनल डीसीपी संजय भाटिया क्राइम ब्रांच के मुताबिक एक मामले में 60 साल डॉक्टर को फंसाकर उनसे 9 लाख रुपये की उगाही की गई। डॉक्टर को एक लड़की ने फोन करके अपने घर बुलाया, जहां आरोपियों ने उसे गलत काम में फंसा दिया और फिर उसे धमकाकर पैसे ऐंठ लिए।
आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी
पुलिस ने जिन तीन आरोपियों के गिरफ्तार किया है उनमें नीरज त्यागी दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है। नीरज 2015 से अपराध की दुनिया में एक्टिव था और हनी ट्रैप के मामलों में शामिल रहा है। आशीष माथुर दिल्ली के कराला गांव का रहने वाला आशीष 2016-17 में गलत संगत में पड़ा और हनी ट्रैप रैकेट से जुड़ गया। वहीं दीपक साजन हरियाणा के खरखोडदा का रहने वाला दीपक पहले भी डकैती के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि अबतक कितने लोगों से पैसे वसूल चुके है और गैंग के अन्य सदस्य के बारे में इनपुट जुटा रही है।
Updated 16:14 IST, December 25th 2024