sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:23 IST, July 29th 2024

UPSC Aspirants Death News: LG ने हादसे में मारे एक 3 छात्रों के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना में मारे गए 3 आईएएस उम्मीदवारों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
vk saxena
LG ने हादसे में मारे एक 3 छात्रों के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान | Image: @ANI

UPSC Aspirants Death News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ओल्ड राजेंद्र नगर में बने राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना में मारे गए 3 आईएएस उम्मीदवारों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। ये जानकारी दिल्ली उपराज्यपाल के ऑफिस से दी गई है।

एलजी ऑफिस ने बताया कि उपराज्यपाल ने 24 घंटे के भीतर दिल्ली फायर सर्विस, पुलिस और एमसीडी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

राजेंद्र नगर हादसे पर एक्शन में गृह मंत्रालय

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) की राव आईएएस कोचिंग सेंटर (IAS Coaching Center) के बेसमेंट की लाइब्रेरी (Library) में शनिवार (27 जुलाई) को हुए हादसे को लेकर गृह मंत्रालय (MHA) ने एक्शन तेज कर दिए हैं। इस हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इसकी जांच के लिए अब गृह मंत्रालय ने एक कमेटी (Committee) का गठन किया है। यह कमेटी बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से जान गंवाने वाले 3 छात्रों की मौत के हादसे जांच के कारणों का पता लगाएगी। इस हादसे में कौन लोग जिम्मेदार हैं उनकी जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलावों के लिए उचित सिफारिश करेगी।

गृह मंत्रालय ( MHA) द्वारा गठित की गई इस कमेटी (Committee) में एमएचए (MHA) के अलावा सचिव (Secretary), दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव (Home Secretary of Delhi Government), दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (Special Commissioner of Delhi Police), फायर एडवाइजर के अलावा गृह मंत्रालय के एक सचिव सहित कई अन्य प्रमुख अधिकारी भी शामिल होंगे। ये लोग संयोजक के तौर पर मिलकर टीम के साथ काम करेंगे जो इस हादसे की जांच करेंगे।

कैसे हुआ हादसा? जानिए यहां

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से हुई 3 बच्चों की मौत ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। इस घटना के बाद पूरे देश में सियासी पारा हाई है। वहीं हर कोई इस बात को जानना चाहता है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे? तो चलिए आपको बताते हैं कि बारिश की वजह से कोचिंग के बेसमेंट अचानक से सीवर फट गया और बेसमेंट में पानी भर गया। इस हादसे के बाद बेसमेंट में पानी भर गया। हादसे के वक्त लाइब्रेरी में 25-30 से भी ज्यादा छात्र मौजूद थे। दिल्ली अग्निशमन दल के प्रवक्ता ने बताया कि शाम को लगभग 7 बजे राव IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने की खबर मिली जिसके बाद तुरंत हम मौके पर पहुंचे वहां देखा कि बेसमेंट पूरी तरह पानी में डूब चुका था। कई छात्र लापता थे बाद में पंप लगाकर पानी निकाला गया तो हादसे में हुई मौतों का पता चला। 

इसे भी पढ़ें: 3 छात्रों की मौत से कोचिंग के गोरखधंधे पर सवालिया निशान, IAS ने बताया- मैं इतना फ्रस्टेट हुआ...

अपडेटेड 21:28 IST, July 29th 2024