Published 17:34 IST, November 6th 2024
BIG BREAKING: दिल्ली में 2 घंटे के अंदर दो इलाकों में फायरिंग से सनसनी, मारुति वर्कशॉप पर चलाई गोली
Delhi Firing: दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की वारदात हुई है
साहिल भांबरी
Delhi Firing: दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की वारदात हुई है। पहले मीरा बाग में राज मंदिर नाम के आउट लेट पर फायरिंग और अब द्वारका के छावला में मारुति वर्क शॉप पर फायरिंग हुई है। दिल्ली में 2 घंटे के अंदर दो इलाकों में फायरिंग से लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
दिल्ली के द्वारका के छावला में मारुति वर्क शॉप पर फायरिंग गनीमत रही कि किसी को गोली तो नहीं लगी लेकिन वहां मौजूद लोग खौफजदा हो गए हैं। अज्ञात बदमाश मारुति वर्क शॉप पर 4 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए। बदमाशों ने मारुति वर्क शॉप पर फायरिंग क्यों की पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। साथ ही इस घटना में किस गैंग का हाथ है पुलिस ये भी जांचने में जुटी है।
मीरा बाग में राज मंदिर आउटलेट पर फायरिंग
द्वारका के छावला में मारुति वर्क शॉप पर फायरिंग से पहले बदमाशों ने मीरा बाग में राज मंदिर नाम के आउट लेट बदमाशों में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 8-9 राउंड फायरिंग की गई। घटना दोपहर 2:35 बजे की बताई जा रही है।
आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक शॉप पर फायरिंग हुई है। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी है। जानकारी के मुताबिक, वसूली मांगने के लिए ये फायरिंग की गई है। हाल में गैंगस्टर कपिल सागवान उर्फ नन्दू ने राज इस शॉप के मालिक को बसूली की धमकी दी थी। जिस शॉप पर फायरिंग हुई उसकी पैन इंडिया शॉप्स और शॉपिंग बाजार आउटलेट है।कपिल सागवान उर्फ नन्दू गैंगस्टर लॉरेंस का एलाइन्स गैंग है। नन्दू इस समय USA में मौजूद है। पुलिस सभी एंग्ल्स पर जांच में जुट गई है
राज मंदिर आउटलेट के मालिक को दी गई थी 5 करोड़ की एक्सटॉर्शन की धमकी- सूत्र
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग की तरफ से कल राज मंदिर आउटलेट के मालिक को 5 करोड़ की एक्सटॉर्शन कॉल आई थी पुलिस ने इस मामले में कल पश्चिम विहार वेस्ट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज 2:30 बजे के आसपास तीन बदमाश आते हैं और फायरिंग करके फरार हो जाते हैं।
Updated 17:46 IST, November 6th 2024