Published 20:13 IST, December 16th 2024
Jamia Millia Islamia: जामिया में फिर धार्मिक उन्मांद और 'दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद' नारों की गूंज, बवाल
Jamia Millia Islamia: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एक बार फिर धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाले नारे लगे हैं। इस नारेबाजी के वीडियो भी सामने आए हैं।
Jamia Millia Islamia: कभी देश विरोधी नारेबाजी, कभी सनातन विरोधी स्लोगन तो कभी छात्रों के प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में रहने वाली जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एक बार फिर धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाले नारे लगे हैं। इस नारेबाजी के वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि छात्र, "तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लल्लाह", 'नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर", "हम लेके रहेंगे आजादी" के अलावा छात्र जामिया प्रशासन मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, एबीवीपी मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे हैं। रिपब्लिक भारत इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका के 'फिलिस्तीन' वाला बैग की गूंज पाकिस्तान तक... BJP भड़की तो पाकिस्तान में फवाद चौधरी गदगद
Updated 20:20 IST, December 16th 2024