sb.scorecardresearch

Published 12:14 IST, December 23rd 2024

बम की धमकियों से निपटने के लिए दिल्ली के स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगी पुलिस

दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकियों से स्कूल प्राधिकारियों में दहशत फैल रही है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इस तरह के संकट से निपटने के लिए शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police goes 'unplugged' with Miranda House students for image makeover
Delhi Police goes 'unplugged' with Miranda House students for image makeover | Image: PTI

दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकियों से स्कूल प्राधिकारियों में दहशत फैल रही है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इस तरह के संकट से निपटने के लिए शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस शिक्षा विभाग के सहयोग से सभी सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन करेगी। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘‘हम स्कूलों में बम की धमकी के दौरान बिना घबराए शांत रहने, प्रतिक्रिया करने और पुलिस के साथ समन्वय करने का तरीका सिखाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्र से साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता भी फैलेगी। पिछले 10 दिनों में दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकियां मिली हैं। इन धमकियों के कारण कक्षाएं बाधित हुईं और कई जांच एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

ये भी पढ़ें- Delhi में आज से महिला सम्मान और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन, ये होगा प्रोसेस; जान लें जरूरी बातें

Updated 12:14 IST, December 23rd 2024