sb.scorecardresearch

Published 23:12 IST, December 7th 2024

Gurugram: फॉर्महाउस पर चलाया जा रहा था कैसीनो, पुलिस ने मारा छापा, 40 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कैसीनो टेबल, 3,180 टोकन और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ताश के छह पैकेट बरामद किए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
casinos
अवैध कैसीनो का पर्दाफाश | Image: Republic

Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने यहां एक गांव स्थित फार्महाउस में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ किया है और 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार रात खादरपुर गांव में मैपल फार्महाउस पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कैसीनो संचालकों और वहां जुआ खेल रहे लोगों सहित 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कैसीनो टेबल, 3,180 टोकन और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ताश के छह पैकेट बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 65 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अवैध कैसीनो से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़के PK, बोले- 'सरकार लाठीचार्ज को आसान जरिया...'

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:12 IST, December 7th 2024