Published 21:04 IST, October 10th 2024
BREKAING: 5600 करोड़ की ड्रग्स केस में पुलिस का एक्शन तेज, Live रेड में 2000 करोड़ की कोकीन बरामद
5600 करोड़ की ड्रग्स की जब्ती के बाद स्पेशल सेल ने दिल्ली के रमेश नगर में 2000 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद की है।
जतिन शर्मा/ साहिल भांबरी
BIG BREAKING: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। 5600 करोड़ की ड्रग्स की जब्ती के बाद स्पेशल सेल ने दिल्ली के रमेश नगर में 2000 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद की है।
दिल्ली के रमेश नगर में एक गोदाम से दिल्ली पुलिस की लाइव रेड के दौरान 200 किलो कोकीन बरामद हुई है। इसकी कीमत 2000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। स्पेशल सेल 2000 करोड़ की ड्रग्स की लाइव रेड कोर्ट को दिखा रहा है कोर्ट के सामने यह बरामदगी हुई है। स्पेशल सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गोदाम के मालिक और जिस शख्स को किराए पर गोदाम दिया था वह शामिल है। सेल ने गोदाम के मालिक गुलशन माखन और अनिल हरजाई को हिरासत मे लिया है।
रमेश नगर के जिस गोदाम से ये कोकीन बरामद हुआ है उस गोदाम में ड्रग्स रखने वाला शख्स यूके का नागरिक था और यहां कोकिन रखने के बाद वो फरार हो गया।
अखलाक से पूछताछ में मिला यूके के नागरिक का सुराग
अखलाख से पूछताछ के बाद ही इस यूके के नागरिक के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। और फिर जांच आगे बढ़ने के बाद रमेश नगर के इस गोदाम के बारे में स्पेशल सेल को जानकारी हाथ लगी।अखलाख सातवां आरोपी है जिसे स्पेशल सेल ने 5600 करोड़ की ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था।
5600 करोड़ की ड्रग्स मामले में 7वीं गिरफ्तारी
दिल्ली में 5600 करोड़ की ड्रग्स मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का एक्शन लगातार जारी है। स्पेशल सेल ने इस मामले में सातवीं गिरफ्तारी की है। दिल्ली पुलिस ने वेस्टर्न यूपी के रहने वाले अखलाक को गिरफ्तार किया है। अखलाक इस ड्रग्स सिंडिकेट का महत्वपूर्ण मेंबर है, जिसे दिल्ली आने वाली ड्रग्स की हर खेप की जानकारी होती थी। अखलाक से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है।
दिल्ली पुलिस ने किया अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस ने बीते बुधवार को एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी करते हुए 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5600 करोड़ रुपये है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) तथा मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है। मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर कांग्रेस में रह चुका है।
इसे भी पढ़ें: भगोड़ा जाकिर नाइक बलात्कारियों का बढ़ा रहा हौसला, कहा- रेप करने वाले को अल्लाह माफ कर देंगे अगर...
Updated 22:50 IST, October 10th 2024