sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:45 IST, January 3rd 2025

खराब मौसम का फ्लाइट्स पर पड़ा असर, दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी

खराब मौसम के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
13 flights cancelled at the Chennai airport
खराब मौसम का फ्लाइट्स पर पड़ा असर | Image: PTI

खराब मौसम के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता कम हो गई। अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई हैं, फिलहाल अब तक किसी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सुबह छह बजकर 35 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘लैंडिंग’ और ‘टेकऑफ’ जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें कैट-तृतीय के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन सेवा से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।’’

कैट तृतीय सुविधा, विमानों को कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान भरने की अनुमति देती है। डीआईएएल द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।

ये भी पढ़ेंः जयपुर में THAR ने मचाया कहर, नाबालिग ने नगर कीर्तन में शामिल लोगों को कार से मारी टक्कर, महिला-बच्ची सहित 4 घायल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 12:45 IST, January 3rd 2025