sb.scorecardresearch

Published 10:23 IST, August 12th 2024

World Elephant Day पर PM Modi ने जताई हाथियों के संरक्षण की प्रतिबद्धता

World Elephant Day: विश्व हाथी दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने हाथियों के संरक्षण की प्रतिबद्धता जताई है।

Follow: Google News Icon
  • share
wild elephant attack
विश्व हाथी दिवस | Image: Shutterstock/ Representativ

World Elephant Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विश्व हाथी दिवस को इस वन्यजीव की रक्षा के सामुदायिक प्रयासों का अवसर करार देते हुए उन्हें संरक्षित करने के वास्ते एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।

हर साल 12 अगस्त को मनाया जाने वाला विश्व हाथी दिवस एक अंतरराष्ट्रीय वार्षिक कार्यक्रम है, जो दुनिया भर में हाथियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए समर्पित है।

प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'विश्व हाथी दिवस हाथियों की रक्षा के लिए सामुदायिक प्रयासों की विस्तृत शृंखला की सराहना करने का एक अवसर है। साथ ही, हम हाथियों को एक अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं, जहां वे सुरक्षित रह सकें।'

मोदी ने कहा कि भारत में हाथी हमारी संस्कृति एवं इतिहास से भी जुड़े रहे हैं और यह खुशी की बात है कि पिछले कुछ वर्षों से उनकी संख्या बढ़ रही है।

विश्व हाथी दिवस का लक्ष्य हाथियों के संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना और जंगली तथा पालतू हाथियों के बेहतर संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए जानकारी और सकारात्मक समाधानों को साझा करना है।

ये भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: सावन का चौथा सोमवार आज, इन चीजों से करें महादेव का जलाभिषेक; हर काम होगा पूरा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:23 IST, August 12th 2024