sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:03 IST, August 20th 2024

हाथ में कैनुला, पंखे से झूलती IV ड्रिप...दिल्‍ली में नर्सिग छात्रा का मिला शव; क्‍या इंजेक्शन से...

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्‍टर की हत्या पर मचे हाहाकार के बीच दिल्‍ली में एक नर्सिंग की छात्रा का शव मिलने से खलबली मच गई।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Nurse
Delhi Nurse | Image: Pixabay

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्‍टर की हत्या पर मचे हाहाकार के बीच दिल्‍ली में एक नर्सिंग की छात्रा का शव मिलने से खलबली मच गई। न्‍यू अशोक नगर में नर्सिंग की छात्रा की संदिग्‍ध हालत में मौत हो गई। वो पीजी में रहती थी। पुलिस के मुताबिक कमरा अंदर से बंद था और छात्रा के हाथ में कैनुला ड्रिप लगा था। पुलिस फिलहाल खुदकुशी के एंगल से छानबीन कर रही है।

हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कुछ दवाईयां मिली हैं जिन्‍हें जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ हो सकेगा। लड़की की उम्र 22 साल थी और वो ग्वालियर की रहने वाली थी।

पुलिस को मिली सूचना, पहुंची तो मिली लाश

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को पीसीआर को फोन कर सूचित किया गया था कि एक महिला अपने कमरे में बेसुध पड़ी है। पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और कमरा अंदर से बंद पाया। उन्होंने बताया पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। महिला अपने बिस्तर पर मृत मिली और उसके हाथ पर एक कैनुला लगा था और छत पर लगे पंखे से दो ‘आईवी ड्रिप’ लटक रही थीं।

कैनुला एक छोटी ट्यूब होती है जिसे व्यक्ति के शरीर में तरल पदार्थ निकालने, ऑक्सीजन प्रदान करने और जीवन रक्षक दवाइयाँ देने के लिए नस में लगाया जाता है। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली निकिता दो अन्य लोगों के साथ पीजी में रहती थीं जो रक्षा बंधन के लिए घर गयी हुई थीं। एक अपराध दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव एलबीएस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- 'लड़कियों को ...इच्छा पर नियंत्रण रखना चाहिए', कहकर HC ने किया था आरोपी को बरी; अब SC ने फैसला पलटा

अपडेटेड 15:03 IST, August 20th 2024