Published 22:42 IST, November 5th 2024
Delhi Pollution: दिल्ली में 201 दिन लोगों ने अच्छी हवा में सांस, सरकार की रिपोर्ट में खुलासा
Pollution: जनवरी से अक्टूबर के बीच अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 2023 में बढ़कर 206 हो गई, जो 2018 में 157 थी। इस साल 29 अक्टूबर तक अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 201 रही।
Delhi News: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के समक्ष प्रस्तुत रिपोर्ट में कहा है कि शहर में जनवरी से अक्टूबर के बीच अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 2024 में बढ़कर 201 हो गई है, जो 2018 में 157 थी।
अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिन उन्हें कहा जाता है, जिनमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अच्छी, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी में दर्ज किया जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित 13 स्थानों पर समस्या से निपटने के लिए खास कदम उठाए गए हैं।
NGT ने दिया था रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश
एनजीटी ने 24 अक्टूबर को, राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से संबंधित मामले पर सुनवाई करते हुए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) लागू करने की आवश्यकता का जिक्र किया था और दिल्ली सरकार को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।
रिपोर्ट में सामने आई ये बातें
सोमवार को प्रस्तुत रिपोर्ट में कहा गया है, “संबंधित विभागों के निरंतर प्रयासों की वजह से जनवरी से अक्टूबर के बीच अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 2023 में बढ़कर 206 हो गई, जो 2018 में 157 थी। इस साल 29 अक्टूबर तक अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 201 रही।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्दी के महीनों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगभग 30 संबंधित सरकारी विभागों की मदद से 21-सूत्री शीतकालीन कार्य योजना लागू की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदूषण के प्रमुख कारणों में वाहन से होने वाला प्रदूषण, सड़क और निर्माण गतिविधियों के कारण उड़ने वाली धूल, औद्योगिक उत्सर्जन, पराली जलाना और खुले स्थानों पर कचरा जलाना शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित 13 स्थानों में नरेला, बवाना, मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आर. के. पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, आनंद विहार (मंडोली समेत), पंजाबी बाग, मायापुरी, द्वारका और अशोक विहार हैं।
यह भी पढ़ें: 'JMM गठबंधन है फुस्स पटाखा, BJP है शक्तिशाली रॉकेट', झारखंड में गरजे राजनाथ सिंह
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:42 IST, November 5th 2024