sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:18 IST, May 20th 2024

नोएडा में भीषण गर्मी का कहर जारी, हीट वेव ने बढ़ाई मुश्किल; आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद

गौतम बुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी और लू के चलते 20 मई से जिले के सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है।

Follow: Google News Icon
  • share
Summer Vacation: Schools To Be Closed For 40 days From Today Due To Heatwave | Check Details HERE
हीट वेव के कारण स्कूल बंद | Image: X

Heat Wave :  उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं के लिए सोमवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी।

गौतम बुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि भीषण गर्मी और लू के कारण जिला प्रशासन ने 20 मई से जिले के सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यूपी स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि मौजूदा मौसम के कारण सभी प्राथमिक विद्यालयों में 20 मई, 2024 से ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के अधिकांश निजी स्कूलों के लिए अंतिम कार्य दिवस शुक्रवार, 17 मई, 2024 (स्कूल बंद) था। लगभग 40 दिनों बाद ये सभी स्कूल खुल जाएंगे। 18 जून के आसपास कुछ स्कूल खुलेंगे, जबकि कुछ जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में खुलेंगे।

दिल्ली स्कूल गर्मी की छुट्टियां

दिल्ली में भी लू का अलर्ट दिया गया है। दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों ने अपनी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की तारीखों की घोषणा कर दी है। दिल्ली के अधिकांश निजी संस्थानों द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश की समय सारिणी भी सार्वजनिक कर दी गई है।दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से शुरू हो गए हैं। ये शिक्षण संस्थान 30 जून तक बंद रहेंगे। हालांकि, 28 और 29 जून को शिक्षकों को काम पर आना होगा।

अपडेटेड 11:18 IST, May 20th 2024