sb.scorecardresearch

Published 08:45 IST, December 18th 2024

Noida News: प्ले स्कूल के वॉशरूम में लगा था स्पाई कैमरा, टीचर ने पकड़ा; डायरेक्टर गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेज-तीन क्षेत्र स्थित एक ‘प्ले स्कूल’ के शौचालय में लगे बल्ब के हॉल्डर में ‘स्पाई कैमरा’ मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Woman Found Spy Cam in Ladies Washroom of Famous Restaurant in Dehradun, Uttarakhand
वॉशरूम में लगा था स्पाई कैमरा | Image: Shutterstock

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में एक प्ले स्कूल के शौचालय के बल्ब होल्डर में एक हिडेन कैमरा पाए जाने के बाद से स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। प्ले स्कूल की एक टीचर ने 10 दिसंबर को बाथरूम में ये कैमरा पाया था जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई, मिली जानकारी के मुतबिक एक टीचर क ध्यान इस स्पाई कैमरे पर गया जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत दी, टीचर ने दावा किया है कि इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है।

नोएडा के थाना फेज-तीन क्षेत्र स्थित एक ‘प्ले स्कूल’ के शौचालय में लगे बल्ब के हॉल्डर में ‘स्पाई कैमरा’ मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी ने ऑनलाइन ‘स्पाई कैमरा’ मंगवाया था।

स्कूल के वॉशरूम में स्पाई कैमरा

‘प्ले स्कूल’ की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने शौचालय में गईं। इसी दौरान उनकी नजर बल्ब के हॉल्डर पर पड़ी। उसमें एक ‘स्पाई कैमरा’ लगा हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को दी। आरोप है कि उन्होंने इस पर न तो कोई कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया। 

बीते नवंबर में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां के एक निजी स्कूल में छात्राओं के बाथरूम के पास खुफिया कैमरा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है, छात्राओं की शिकायत पर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया. उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। 

वहीं अब नोएडा प्ले स्कूल की इस घटना में पीड़िता का दावा है कि इससे पूर्व भी उन्हें स्कूल के शौचालय में एक ‘स्पाई कैमरा’ मिला था, जिसे उन्होंने निदेशक को दिया था। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने जब सुरक्षा गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कैमरा उनसे निदेशक ने ही लगवाया था।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड ने बदला कप्तान, किसे मिली कमान?

Updated 08:45 IST, December 18th 2024