sb.scorecardresearch

Published 20:53 IST, October 29th 2024

दिवाली पर दिल्ली अलर्ट, बाजारों और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, CCTV कैमरों से निगरानी

रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में 20 अक्टूबर को सीआरपीएफ स्कूल की चाहरदीवारी के बाहर विस्फोट होने के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी में ‘हाई अलर्ट’ जारी है।

Follow: Google News Icon
  • share
Traders at Delhi's Sadar Bazaar threaten protest over traffic jams
सदर बजार | Image: PTI (Representative Image)

Diwali Security Delhi: दिल्ली पुलिस ने दिवाली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में 20 अक्टूबर को सीआरपीएफ स्कूल की चाहरदीवारी के बाहर विस्फोट होने के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी में ‘हाई अलर्ट’ जारी है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्व गुप्ता ने कहा कि, ‘‘विशेष रूप से बाजारों, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी सुरक्षाकर्मी सतर्क हैं।’’

सदर बाजार में सामान लादने और उतारने पर रोक

प्रमुख थोक बाजार सदर बाजार में दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक सामान को वाहन में लादने और उतारने पर रोक रहेगी। उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजा बंठिया ने कहा, ‘‘त्योहारों को सुचारू रूप से मनाने के लिए पुलिस कर्मचारियों द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।’’

पुलिस सीमावर्ती इलाकों में होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रख रही है। दक्षिण-पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि बाजारों में पैदल गश्त बढ़ा दी गई है।सिंह ने कहा, ‘‘हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं, बाजारों पर नजर रखने के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं। किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’

रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर कड़ी निगरानी

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस की प्रत्येक रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर कड़ी नजर है तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के गश्त करने वाले दलों को निर्देश दिया गया है कि वे कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें।

अधिकारी ने बताया,‘‘सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगरानी की जा रही हैं और पीसीआर को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।’’ नयी दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि टीम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: Dhanteras: धनतेरस पर सोना 300 रुपये मजबूत, चांदी 200 रुपये चमकी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:00 IST, October 29th 2024