Published 23:13 IST, December 25th 2024
Weather: दिल्ली में अभी और बढ़ेगी ठंड, तीन दिन तक बारिश का येलो अलर्ट; तापमान घटने का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम में हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
Weather News: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम में बारिश होने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री कम है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस के दिन भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही। दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 336 दर्ज किया गया, जो ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में आता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही। इससे पहले यह ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में दर्ज की गई थी। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।
कोहरा छाए रहने का अनुमान
दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय राजधानी में 25, 26 और 28 दिसंबर को देर रात और सुबह घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है। दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा शाम या रात के समय हल्की बारिश होने की भी संभावना है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 और 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
लोगों ने बेहद खराब हवा में ली सांस
राजधानी में दो दिन तक बारिश होने से वायु प्रदूषण में कुछ कमी आई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 406 दर्ज हुआ जो मंगलवार की तुलना में 33 सूचकांक कम दर्ज किया गया। ऐसे में बुधवार को लोगों ने बेहद खराब हवा में सांस ली। मुंडका में हवा गंभीर श्रेणी में रही। साथ ही, रोहिणी, जहांगीपुरी, आनंद विहार, बवाना समेत 32 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि, लोधी रोड, चांदनी चौक व द्वारका में हवा खराब और केवल दिलशाद गार्डन में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। वहीं, एनसीआर में दिल्ली के बाद गुरुग्राम सबसे अधिक प्रदूषित रहा। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम के तहत हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 14.964 फीसदी रही, जबकि निर्माण से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 2.165 और कूड़ा जलाने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.435 फीसदी रही।
Updated 23:13 IST, December 25th 2024