Published 11:16 IST, December 9th 2024
Delhi: न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में
Delhi Weather: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। साथ ही वायु गुणवत्ता ‘खराब’ में पहुंची।
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह सर्द रही और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है।
दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार शाम हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
सर्दियों के इस मौसम में रविवार को अब तक दूसरी बार सबसे कम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो दिन में नमी और ठंड की शुरुआत का संकेत है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 212 रहा जो कि ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के अनुसार 201 से 300 के बीच का एक्यूआई स्तर ‘खराब’ श्रेणी में आता है, जो संवेदनशील समूहों और श्वसन संबंधी बीमारियों वाले व्यक्तियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:16 IST, December 9th 2024