sb.scorecardresearch

Published 16:15 IST, December 7th 2024

करवा चौथ के दिन प्रेग्नेंट GF को उतारा मौत के घाट, छिपता रहा कातिल BF, पुलिस ने बिछाया जाल और फिर...

हत्या नांगलोई इलाके में हुई थी। 19 साल की लड़की को उसके प्रेमी और साथियों ने किडनैप किया और फिर सभी ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया था।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Crime News
Delhi Crime News | Image: Republic, Representative

Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी सफलता लगी है। प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड की हत्या के मामले में एक आरोपी सोहित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की को जब उसके बॉयफ्रेंड ने अपने साथियों संग मिलकर मौत के घाट उतारा तो वह 7 महीने की गर्भवती थीं। मामले में दो आरोपियों को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है।

हत्या नांगलोई इलाके में हुई थी। 19 साल की लड़की को उसके प्रेमी और साथियों ने किडनैप किया और फिर सभी ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया था।

प्रेमी से साथियों संग मिलकर की हत्या

पूरा मामला कुछ ऐसा है कि 21 अक्टूबर को नांगलोई इलाके में अपने घर से महिला के लापता होने की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच से यह पता चला कि उसके साथी, जिसकी पहचान सलीम उर्फ ​​संजू के रूप में हुई है.. उसने अपने साथियों सोहित उर्फ ​​रितिक उर्फ ​​पटोनी और पंकज के साथ मिलकर उसे भागने के झूठे बहाने से किडनैप करने की साजिश रची थीं। इसके साथ सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थीं।

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने युवती का गला घोंट दिया और अपराध छुपाने के लिए उसके शव को हरियाणा के रोहतक के मदीना गांव में ले गए। वहां, उन्होंने  एकांत मैदान में गड्ढा खोदा और शव को दफना दिया था।

इसके बाद 24 अक्टूबर को सबूतों की बरामदगी के आधार पर और पीड़ित परिवार द्वारा की गई शिकायत पर FIR भी दर्ज की थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों सलीम उर्फ ​​संजू और पंकज को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया।

रोहतक से हुई आरोपी की गिरफ्तारी

वहीं सोहित एक महीने से ज्यादा समय तक गिरफ्तारी से बचते हुए फरार रहा। वह खुद को बचाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह भाग रहा था। उसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था। 6 दिसंबर को क्राइम ब्रांच को सोहित उर्फ ​​रितिक के हरियाणा के रोहतक में मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद इलाके की घेराबंद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: दबंगों ने फाड़ी वर्दी फिर... जमीन विवाद सुलझाने गए दारोगा को बंधक बनाकर खूब पीटा, VIDEO
 

Updated 16:35 IST, December 7th 2024