sb.scorecardresearch

Published 16:21 IST, September 23rd 2024

लॉरेंस बिश्नोई ने मांगी थी 10 करोड़ रंगदारी! न देने पर नादिर शाह की हत्या, अब FBI के रडार पर छाबड़ा

कुणाल छाबड़ा से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी, रंगदारी ना देने पर बिश्नोई ने वीडियो कॉल करके जान से मारने की धमकी भी दी थी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Nadir Shah, Lawrence Bishnoi, Kunal  Chhabra
Nadir Shah, Lawrence Bishnoi, Kunal Chhabra | Image: Republic/ pti

जतिन शर्मा

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में नादिर शाह हत्याकांड में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों से बड़ी जानकारी सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई ने दुबई में बैठे 'कॉल सेंटर माफिया' कुणाल छाबड़ा से एक्सटोर्शन वसूल करने के लिए साउथ दिल्ली में मर्डर करवाया था। जांच एजेंसियों को शक इसी कुणाल छाबड़ा से वसूली को लेकर दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में नादिर शाह हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दुबई में बैठे कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। अब ED भी इस मामले मे कुणाल छाबड़ा के खिलाफ PMLA का केस दर्ज कर सकती है। दुबई में बैठे कुणाल छाबड़ा को नादिर शाह की हत्या की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है।

FBI की रडार पर कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा

उधर मामले में एक और जानकारी निकल कर सामने आई है कि अमेरिकी जांच एजेंसी FBI भी कुणाल छाबड़ा के खिलाफ जांच कर रही है। FBI ने छाबड़ा के खिलाफ दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। कुणाल छाबड़ा दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में अवैध कॉल सेंटर चलाता है। अवैध तरीके से चलाए जा रहे कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी की गई।

लॉरेंस बिश्नोई  ने कुणाल छाबड़ा से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी

कुणाल छाबड़ा से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी, रंगदारी ना देने पर बिश्नोई ने वीडियो कॉल करके जान से मारने की धमकी भी दी थी। माना जा रहा है कि रंगदारी ना देने की वजह से कुणाल के करीबी और पार्टनर नादिर शाह को ग्रेटर कैलाश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई गोलियां मारी थीं और ये मैसेज सीधे कुणाल छाबड़ा को दिया गया था।

अवैध कॉल सेंटरों से कुनाल छाबड़ा ने बनाई करोड़ों की संपत्ति

दुबई में बैठे कुणाल छाबड़ा के कई अवैध कॉल सेंटरों पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर यूनिट ने छापा मारा था। छाबड़ा के खिलाफ दो मामलों में कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी हो चुके है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कुणाल छाबड़ा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है। स्पेशल सेल को जांच के दौरान पता चला है कि कुणाल ने अवैध कॉल सेंटरों से अमेरिकी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाकर कई सौ करोड़ की संपत्ति बनाई है। कुणाल के दुबई में कई होटल हैं। स्पेशल सेल ने कुणाल छाबड़ा की कई प्रॉपर्टी और अकाउंट की डिटेल ED को दी है और ED को लेटर लिख कर PMLA के तहत एक्शन लेने को कहा है।

रंगदारी न देने पर लॉरेंस बिश्नोई ने कराई नादिर शाह की हत्या

बीते दिनों साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में नादिर शाह नाम के शख्स की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, हत्याकांड का CCTV भी सामने आया था। नादिर शाह अफगान मूल का था, वो दिल्ली पुलिस स्पेशल के कुछ अधिकारियों का इनफॉर्मर भी था। नादिर शाह के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस में कई मामले दर्ज थे। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में मौजूद कई सफेदपोश लोगों ने नादिर शाह पर अपनी ब्लैक मनी व्हाइट करने जिम्मेदारी दी थी। नादिर शाह की हत्या से कई सफेदपोश लोगों के कई सौ करोड़ डूब गए। साउथ दिल्ली में नादिर शाह ने 2 जिम और दुबई में कई होटल खोल रखे थे।

इसे भी पढ़ें: खुद भरत की तरह... और केजरीवाल को बना दिया 'राम'; आतिशी ने CM पद संभाला, मगर कुर्सी पर नहीं बैठीं
.

Updated 16:23 IST, September 23rd 2024