sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:48 IST, December 10th 2024

Delhi: तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

Delhi: दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है।

Follow: Google News Icon
  • share
5 Killed, 15 Injured as Bus Plunges into Gorge Near West Bengal-Sikkim Border
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representational image (Unsplash)

Delhi: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिसमें दो महिलाओं सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हो गया।

वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने के अधिकारियों को तड़के 4:45 बजे लोहमोड होटल के पास एक ट्रक और बस के बीच दुर्घटना के बारे में एक कॉल आयी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा, 'घटनास्थल पर दो महिलाओं और एक पुरुष के शव मिले। इसके अलावा, एक व्यक्ति ट्रक की चालक सीट पर फंसा हुआ मिला।'

पुलिस ने बताया कि अभिषेक (19), निधि (19) और कांता देवी (50) को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक के चालक की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी तौफीक (25) के रूप में हुई है।

चौधरी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीनों लोग बस के पीछे लगे सामान वाले हिस्से से अपना सामान निकाल रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया, 'जांच दल ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। शवों को सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है।'

पुलिस ने बताया कि तौफीक भी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब ने 1,75,025 भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए हज कोटा निर्धारित किया: सरकार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 08:48 IST, December 10th 2024