पब्लिश्ड 18:04 IST, January 17th 2025
गोगी गिरोह का सदस्य बाहरी उत्तरी दिल्ली से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन करने के लिए मशहूर गोगी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया।
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन करने के लिए मशहूर गोगी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला उज्ज्वल मान उर्फ भोलू (22) पर कई आपराधिक मामलों में कथित संलिप्तता और गोगी गिरोह से उसके जुड़ाव के कारण निगरानी रखी जा रही थी।
उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम मामले में पहले से वांछित मान को रोहिणी के सेक्टर-16 स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया।अधिकारी ने बताया कि मान के पास एक पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उज्जवल ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह गोगी गिरोह के एक प्रमुख सहयोगी मोंटी मान के निर्देश पर हथियारों की तस्करी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, मान को हत्या को अंजाम देने के लिए हथियार पहुंचाने का काम सौंपा गया था।
अपडेटेड 18:04 IST, January 17th 2025