sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:56 IST, October 26th 2024

दिल्ली में पत्थर दिल इंसान! सामने दम तोड़ रही थी छात्रा, फोन पर व्यस्त था शख्स, रूह कंपाने वाला VIDEO

Delhi Suicide News: दिल्ली से एक दुखद घटना सामने आई जहां जामिया नगर इलाके में एक 12वीं क्लास की छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share

Delhi Suicide News: बहुत साल पहले 'रन' नाम की एक फिल्म आई थी, उसमें एक डायलॉग था कि 'काहे का दिल्ली, दिल तो है ही नहीं यहां किसी के पास।' किसी जमाने में दिल्ली को दिलवालों का शहर बोलते थे, लेकिन जैसे-जैसे राजधानी की चमक बढ़ते जा रही है, इंसानों की इंसानियत मरते जा रही है। शनिवार को दिल्ली से एक दुखद घटना सामने आई जहां जामिया नगर इलाके में एक 12वीं क्लास की छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी।

सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो दर्दनाक घटना देखकर ज्यादातर लोगों की रूह कांप उठी, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जहां ये घटना घटी उससे 10 मीटर दूर खड़े एक शख्स ने ऐसा रिएक्शन दिया, जैसे मानों उसके सामने एक लड़की नहीं बल्कि कोई सामान गिर गया हो।

दम तोड़ रही थी छात्रा, फिर भी नहीं कांपी रूह

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक लड़की का उम्र 17 साल बताया जा रहा है और इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसे देखकर आपका कलेजा फट जाएगा। सोशल मीडिया के जमाने में  ऐसी घटना का वीडियो देखकर लोग अफसोस तो जाहिर करते हैं, लेकिन यही सोशल मीडिया और फोन कुछ लोगों को इतना पत्थर दिल बना रहा है कि सामने कोई इंसान मरते भी रहे तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता। ये वीडियो इसका सबूत है।

CCTV फुटेज में आप देख सकते हैं कि एक आदमी पीठ पर बैग लटकाए किसी से फोन पर बातचीत कर रहा है। तभी उसके ठीक सामने बिल्डिंग से लड़की गिरती है। वहां अफरातफरी मचती है और कुछ लोग छात्रा के पास पहुंचते हैं, लेकिन जो शख्स फोन पर बातचीत कर रहा होता है वो टस-से-मस नहीं होता है। वो एक बार देखता जरूर है कि एक लड़की ऊपर से नीचे गिरी है, लेकिन फिर उसे इग्नोर कर फोन पर व्यस्त हो जाता है।

सुसाइड नोट भी बरामद

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें लिखा है- 'मुझे माफ करना मैं नही कर पाई...' शुरुआती जानकारी में पता चला है कि लड़की ने JE के एग्जाम दिए थे जिसे वह क्लियर नहीं कर पाई थी। इसके बाद से ही वह सदमे में थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की का JE एग्जाम क्लियर नहीं हुआ था और इसके बाद से ही वो दुखी चल रही थी।

इसे भी पढ़ें: Noida : कुत्ता घुमाने पर विवाद, लड़कियों ने बुजुर्ग दंपति को जड़ा थप्पड़; बेशर्मी का Video हुआ Viral

अपडेटेड 13:56 IST, October 26th 2024