sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:00 IST, January 2nd 2025

दिल्ली में बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ में मदद करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पड़ोसी देश के दो नागरिक शामिल हैं जो कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में घुसे थे।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police launches special document check drive in Kalindi Kunj area to ascertain details about illegally staying Bangladeshi nationals
दिल्ली में बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ | Image: Republic

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ में मदद करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पड़ोसी देश के दो नागरिक शामिल हैं जो कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में घुसे थे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य दो लोगों पर बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ कराने और दस्तावेज बनवाने में मदद करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य परिवहन का प्रबंधन और भारत में उनके ठहरने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करते थे।

पुलिस ने फर्जी आधार, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट आवेदन और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी क्षेत्र) संजय कुमार जैन ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों बिलाल हुसैन और उसकी पत्नी सपना के साथ-साथ दो भारतीय नागरिकों अमीनुर इस्लाम और आशीष मेहरा को भी पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि बिलाल हुसैन (28) 2022 में मेघालय-असम सीमा के रास्ते भारत में घुसा और अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहने लगा।

फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाकर धोखाधड़ी

इसने बताया कि उसकी गुरुग्राम में कॉस्मेटिक की दुकान और ब्यूटी पार्लर था। उसने कथित तौर पर भारत में रहने के लिए फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाए थे। पुलिस ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय पत्नी पहले बांग्लादेश में एक कपड़ा कारखाने में काम करती थी। इसने बताया कि असम निवासी अमीनुर इश्लाम (37) कथित तौर पर अवैध प्रवासियों को सीमा से रेलवे स्टेशनों तक पहुंचाने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम निवासी आशीष मेहरा (23) पर अन्य फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके आधार कार्ड बनाने का आरोप है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त जैन ने बताया, 'हुसैन को आया नगर सिग्नल के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से जाली दस्तावेज बरामद किए गए और पूछताछ के बाद उसकी पत्नी, आशीष मेहरा और अमीनुर इस्लाम को भी गिरफ्तार किया गया। उनके आवासों पर की गई छापेमारी में और अधिक जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं।'

यह भी पढ़ें: फेसबुक की दोस्त से शादी करने पाकिस्तान पहुंचा बादल, वादे से मुकर गई सना

अपडेटेड 20:00 IST, January 2nd 2025