sb.scorecardresearch

अपडेटेड 11:16 IST, January 29th 2025

Burari Building Collapse: दिल्ली के बुराड़ी में इमारत ढहने की घटना के 24 घंटे के बाद चार लोग जिंदा बाहर निकले

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बहुमंजिला इमारत ढहने की घटना के 24 घंटे से अधिक समय बाद एक परिवार के चार लोगों को मलबे से जीवित बाहर निकाला गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Burari Building Collapse
Burari Building Collapse | Image: ANI

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बहुमंजिला इमारत ढहने की घटना के 24 घंटे से अधिक समय बाद एक परिवार के चार लोगों को मलबे से जीवित बाहर निकाला गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात एक दंपति और उनके दो नाबालिग बेटों को बचाया गया तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि नवनिर्मित इमारत की छत का एक हिस्सा रसोई गैस सिलेंडर पर गिरा जिससे मलबा उन पर नहीं गिरा और वे दबने से बच गए। ‘ऑस्कर पब्लिक स्कूल’ के पास चार मंजिला आवासीय इमारत सोमवार शाम ढह गई थी जिसमें दो नाबालिगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

अब तक 21 लोगों को मलबे से बाहर निकाल गया

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बांठिया ने कहा, ‘‘बचाव अभियान अभी जारी है और बुधवार देर रात तक इसके जारी रहने की संभावना है। दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली अग्निशमन सेवा की कई टीम रात-दिन काम कर रही हैं।’’ उन्होंने बताया कि अब तक 21 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें से 16 की जान बच गई और पांच लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Dhirendra Shastri: बाबा बागेश्वर ने संगम में लगाई डुबकी, साधा निशाना...

पब्लिश्ड 11:16 IST, January 29th 2025