sb.scorecardresearch

Published 23:15 IST, August 24th 2024

BREAKING: दिल्ली के मुखर्जी नगर में सहगल ज्वेलर्स पर फायरिंग, हमलावर चिट्ठी फेंककर गए जिसपर लिखा...

Delhi News: दिल्ली के मुखर्जी नगर में सहगल ज्वेलर्स पर फायरिंग की वारदात सामने आई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Delhi News: दिल्ली के मुखर्जी नगर में सहगल ज्वेलर्स पर फायरिंग की वारदात सामने आई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज्वेलरी शोरूम मालिक से 1 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी गई है।

आपको बता दें कि ये मामला आज दोपहर 2:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। हमलावर सहगल ज्वेलर्स के बाहर एक चिट्ठी भी फेंक कर गए हैं। चिट्ठी में B कंपनी लिखा हुआ था।

1 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज्वेलरी शोरूम मालिक से 1 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी गई। दावा किया जा रहा है कि बंबीहा गैंग ने ही ज्वेलरी शोरूम मालिक से एक्सटॉर्शन मनी मांगी है। दिल्ली पुलिस पता लग रही है कि क्या यह बंबीहा गैंग के गुर्गों ने घटना को अंजाम दिया है या सिर्फ बंबीहा गैंग का नाम लिया गया। एक्सटॉर्शन मनी नहीं देने पर फायरिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है।

पश्चिमी दिल्ली में मिठाई की दुकान के बाहर गोलीबारी

दूसरी ओर, पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में दो हथियारबंद हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे ‘सिंगला स्वीट शॉप’ के बाहर हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने दुकान के सामने के शीशे पर गोलियां चलाई। इसके बाद वे फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से चार खाली कारतूस बरामद किए गए हैं लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी के अनुसार यह जबरन वसूली का मामला प्रतीत हो रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘अधिक जानकारी जुटाने और हमलावरों का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।’’

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में हिंदू लड़ रहे हैं, वो भाग नहीं रहे लेकिन मुस्लिमों का असम में घुसपैठ बढ़ा- CM हिमंता

(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

Updated 23:15 IST, August 24th 2024