Published 16:04 IST, October 31st 2024
दिल्ली के बवाना में छत से धक्का दे दिए जाने से कर्मचारी की मौत, आरोपी गिरफ्तार
बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद कारखाने के एक कर्मचारी को कथित तौर पर इमारत की छत से धक्का दे दिए जाने से उसकी मौत हो गई।
Delhi News: बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद कारखाने के एक कर्मचारी को कथित तौर पर इमारत की छत से धक्का दे दिए जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना 29 अक्टूबर को उस समय हुई जब राम प्रकाश और दीपक दिवाली के लिए सेक्टर-1 स्थित इमारत की छत पर सजावट कर रहे थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बगल के एक कारखाने के कर्मचारी असलम ने प्रकाश से संपर्क किया और दो चपातियां मांगीं। उन्होंने बताया कि प्रकाश ने रोटियां नहीं बनाने की बात कही और बाद में इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई।
अधिकारी ने बताया कि असलम नाराज हो गया और उसने प्रकाश को अपशब्द कहे। उन्होंने बताया कि यह झगड़ा हाथापाई में बदल गया और असलम ने प्रकाश को चौथी मंजिल की छत से धक्का दे दिया। उन्होंने बताया, ‘‘प्रकाश नीचे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास गिर गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया और इसके बाद असलम को गिरफ्तार कर लिया गया।
Updated 16:04 IST, October 31st 2024