पब्लिश्ड 23:15 IST, September 1st 2024
दिल्ली में इमारत की चौथी मंजिल से गिरने के कारण बुजुर्ग की मौत
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रविवार को अपनी इमारत में हुए मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते समय चौथी मंजिल से गिरने पर 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रविवार को अपनी इमारत में हुए मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते समय चौथी मंजिल से गिरने पर 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उमेश उपाध्याय के रूप में हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजकर 50 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि वसंत कुंज स्थित ‘इंडियन स्पाइनल सेंटर’ में घायल उपाध्याय को भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया, "जांच में पता चला कि सुबह करीब साढ़े दस बजे जब उपाध्याय अपने भवन के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण कर रहे थे, उस दौरान वह दुर्घटनावश इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर दूसरी मंजिल पर गिर पड़े।"
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगी थी। अधिकारी ने बताया कि घायल उमेश उपाध्याय को सुबह करीब 11 बजे ‘इंडियन स्पाइनल सेंटर’ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अपडेटेड 23:15 IST, September 1st 2024