sb.scorecardresearch

Published 08:00 IST, December 4th 2024

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, आमने-सामने की भिड़ंत के बाद दो कारों में लगी आग; 1 शख्‍स जिंदा जला

दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की आपस में भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Road Accident
Delhi Road Accident | Image: ANI

दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बुधवार देर रात दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार में आग लग गई। हादसे में दोनों कारें जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, मगर हादसे में एक शख्स की मौत हो गई।

दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हुआ है। हादसे का वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों कार जलकर राख हो गई है। दिल्ली फायर सर्विस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो कारों में टक्कर के बाद आग लग गई। एक व्यक्ति की मौत हो गई और बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टक्कर के बाद कार में लगी आग

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचते ही आग बुझाने की कोशिश में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी की इसकी लपटे दूर से नजर आ रही थी। आग बुझाने के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

इको कार के ड्राइवर की मौत

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में मारुति इको कार के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि हुंडई क्रेटा कार के ड्राइवर घायल हो गए। घायल ड्राइवर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सड़क दुर्घटना मामले में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और सड़क हादसे की वजह पता लगाई जा रही है।


यह भी पढ़ें:Farmers Protest: नोएडा में किसान यूनियनों का शक्ति प्रदर्शन,CM योगी सख्त

Updated 09:06 IST, December 4th 2024