sb.scorecardresearch

Published 10:55 IST, November 20th 2024

प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

Environment Minister Gopal Rai: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कहा है कि प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi's Environment Minister, Gopal Rai, has advocated for a full prohibition on firecrackers and a shift towards CNG and electric vehicles in the National Capital Region.
दिल्ली वायु प्रदूषण | Image: PTI / representation

Environment Minister Gopal Rai: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार के कार्यालयों के आधे कर्मचारी घर से काम (डब्ल्यूएफएच) करेंगे।

राय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सरकारी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रावधान को अमल में लाने के लिए अधिकारियों के साथ दिन में बैठक की जाएगी।

इससे पहले सरकार ने अपने कार्यालयों और एमसीडी के लिए अलग-अलग समय-सारिणी की घोषणा की थी।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालयों का समय सुबह 8.30 बजे से शाम पांच बजे तक तय किया गया था, वहीं दिल्ली सरकार के कार्यालयों का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे निर्धारित किया गया था।

ये भी पढ़ें: Maharashtra elections: अजित पवार, RSS प्रमुख भागवत शुरुआती मतदाताओं में शामिल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:55 IST, November 20th 2024