Published 09:40 IST, July 23rd 2024
Delhi: पश्चिमी दिल्ली में डीटीसी की बस मेट्रो के खंभे से टकराई, 1 की मौत, 34 घायल
Delhi Bus Accident: पश्चिमी दिल्ली में डीटीसी की बस मेट्रो के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गए जबकि 34 लोग घायल हैं।
Advertisement
Delhi Bus Accident: पश्चिमी दिल्ली में शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार सुबह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस एक खंभे से टकरा गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई और 34 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पंजाबी बाग पुलिस थाने को सुबह सात बजकर 42 मिनट पर दुर्घटना के बारे में सूचना मिली।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि मंगोलपुरी और आनंद विहार के बीच परिचालित होने वाली डीटीसी इलेक्ट्रिक बस मेट्रो के खंभे से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि बस के अचानक ब्रेक लगाने के कारण एक ऑटो रिक्शा भी पीछे से उससे टकरा गया।
उन्होंने कहा, ‘‘बस में सवार 45 वर्षीय महिला यात्री को महाराजा अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 55 वर्षीय एक यात्री को आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती किया गया है।’’
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चालक और संवाहक सहित 34 लोग घायल हुए हैं।
उसने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 125 ए (दूसरों की जान को जोखिम में डालना) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के एक अधिकारी ने बताया, "बस अपनी निर्धारित लेन में चल रही थी। एक मोटरसाइकिल सवार और एक ऑटोरिक्शा चालक अचानक दाईं ओर मुड़ गए और उन्हें बचाने के प्रयास में बस मेट्रो के खंभे से टकरा गई।"
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस चालक और संवाहक के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
09:40 IST, July 23rd 2024