sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:32 IST, January 20th 2025

DMRC Advisory: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली मेट्रो ने कड़ी की सुरक्षा, जानिए कब मिलेगा लंबी-लंबी कतारों से छुटकारा

कई प्रमुख मेट्रो स्टेशनों जैसे राजीव चौक, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, नई दिल्ली और द्वारका में यात्रियों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
DMRC
दिल्ली मेट्रो | Image: x/ DMRC

DMRC Advisory: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! दिल्ली मेट्रो में बैठने के बाद आपने ये सुना ही होगा, हमेशा चर्चाओं में रहने वाली दिल्ली मेट्रो में इन दिनों इंट्रो लेने के लिए आपको लंबी लंभी कतारों में लगना पड़ सकता है, ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने जानकारी दी है कि कब तक भारी भीड़ का सामना यात्रियों को करना पड़ेगा। दरअसल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियों के तहत दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी मेट्रो स्टेशनों पर CISF गहन जांच कर रही है। इस वजह से कई प्रमुख मेट्रो स्टेशनों जैसे राजीव चौक, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, नई दिल्ली और द्वारका में यात्रियों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है, जिससे ज्यादा समज लेकर चलना पड़ रहा है।  

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार, यह सुरक्षा व्यवस्था 27 जनवरी तक जारी रहेगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे थोड़ा ज्यादा समय लेकर यात्रा करें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें। हानी 27 जनवरी तक दिल्लीवालों को मेट्रो में सुरक्षा जांच के लिए थोड़ा ज्यादा समय देना होगा।

सुबह-शाम मेट्रों स्टेशन पर लंबी कतारें

भीड़भाड़ के वक्त लाइनें और लंबी हो रही हैं, खासकर सुबह और शाम के वक्त ऑफिस वाली टाइमिंग में तो मानो मेट्रो स्टेशन के गेट के बाहर दूर दूर तक लाइन लग रही है। DMRC ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक वक्त में यात्रा की सलाह दी है। गणतंत्र दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली के बॉर्डर इलाकों और बाकी सार्वजनिक स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

कम से कम एक घंटे पहले पहुंचे मेट्रो स्टेशन

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी की गई है। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले हैं, तो परेशानियों से बचने के लिए समय से कम से कम एक घंटे पहले अपनी यात्रा की शुरुआत करें, जिससे आप अपने समय पर गंतव्य तक पहुंच सकें। 

यह भी पढ़ें : बीवी हो तो ऐसी... लड़खड़ा रहे थे Vinod Kambli, एक कदम भी चलना मुश्किल

यह भी पढ़ें : संजय रॉय को उम्रकैद तो TMC पर बरसीं BJP, सबूत नष्ट करने का लगाया आरोप

अपडेटेड 18:32 IST, January 20th 2025