sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:16 IST, January 18th 2025

दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा, 47 रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी

Dense fog in Delhi: दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा होने की वजह से 47 रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी हुई।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi fog
दिल्ली में घना कोहरा | Image: PTI

Dense fog in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ बाहरी इलाकों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और 47 रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.6 डिग्री अधिक है।

आईएमडी ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की है।

भारतीय रेलवे के अनुसार राजधानी में कोहरे के कारण सुबह छह बजे तक 47 रेलगाड़ियां देरी से चल रही थीं। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 247 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच वायु एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे जिले में बस से 9.37 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार

अपडेटेड 11:16 IST, January 18th 2025