Published 14:57 IST, November 30th 2024
दिल्ली: पुलिस हिरासत से भागने के प्रयास में एक युवक की मौत
पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी थाने में कथित तौर पर हिरासत से भागने की कोशिश में दीवार फांदते समय गिरने से 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।
पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी थाने में कथित तौर पर हिरासत से भागने की कोशिश में दीवार फांदते समय गिरने से 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अंशुमन तनेजा को उसके माता-पिता और अन्य रिश्तेदार पर चाकू से हमला करने के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था।
यह घटना 26 नवंबर की है। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ितों ने बताया कि उनके बेटे अंशुमन ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और अंशुमन को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भागने की कोशिश में अंशुमन ने कर्मचारियों को धक्का दिया और दीवार फांदते समय गिर गया।’’
पुलिस ने बताया कि गिरने से अंशुमन के सिर में चोट लग गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने कहा कि 28 नवंबर को एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान अंशुमन ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच से संबंधित सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है और परिवार के सदस्यों को कार्यवाही के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, मृतक के चाचा को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि उसके माता-पिता का सैन्य अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उसके पि ता नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। अंशुमन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बहन की शादी हो चुकी है और वह दिल्ली में ही रहती है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 24 नवंबर की आधी रात को अंशुमन ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को कॉल कर अपने घर में डकैती की सूचना दी थी जो बाद में फर्जी पाई गई। उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि उस समय उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। पुलिस ने बताया कि उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) से जांच कराई जाएगी और थाने में उसकी मौत के मामले में भी जांच जारी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:57 IST, November 30th 2024