sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:42 IST, January 14th 2025

Delhi weather: दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर, कल हल्की बारिश की संभावना

दिल्ली में मंगलवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। दृश्यता शून्य होने के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा, जिससे 39 ट्रेनें देरी से चलीं। मौसम व

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi rains
दिल्ली का मौसम | Image: PTI

दिल्ली में मंगलवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। दृश्यता शून्य होने के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा, जिससे 39 ट्रेनें देरी से चलीं। मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी रही।

'दिल्ली में सुबह घने कोहरे के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित, बुधवार को हल्की बारिश की संभावना दिल्ली में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई और रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ। मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सुबह छह बजे तक कुल 39 ट्रेन देरी से चल रही थीं। सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ियां 30 मिनट से लेकर चार घंटे के विलंब से चल रही थीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे (दृश्यता 50 मीटर से कम) की सूचना दी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, भारतीय समयानुसार, सुबह 4:30 बजे से पालम में दृश्यता शून्य हो गई तथा छह-आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही थीं। आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे से घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक रह गई और हवा की गति बेहद धीमी थी।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक, 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा। 

आईएमडी ने बुधवार शाम को या रात के दौरान बहुत हल्की बारिश के एक या दो दौर की संभाव ना के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया  है। सुबह के समय प्रमुख सतही हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से 4 किमी प्रति घंटे से कम की गति से चलने की उम्मीद है। सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने, जबकि कुछ क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि शाम और रात में धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। इस बीच, 24 घंटे की औसत वायु गुणवत्ता 275 एक्यूआई के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 256 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। 

अपडेटेड 23:42 IST, January 14th 2025