sb.scorecardresearch

Published 09:46 IST, December 23rd 2024

Delhi AQI: GRAP के चौथे चरण के लागू होने के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में

Delhi AQI: जीआरएपी के चौथे चरण के लागू होने के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi's air quality 'very poor' for 4th day; city records second-coldest night of seasonDelhi's air quality 'very poor' for 4th day; city records second-coldest night of season
दिल्ली की वायु गुणवत्ता | Image: PTI

Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 409 पर पहुंच गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब” आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।

रविवार को राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया और 39 निगरानी केन्द्रों में से 37 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ में श्रेणी में बताया।

कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 474 तक दर्ज किया गया।

दिल्ली अब भी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) का चौथे चरण लागू है जिसमें कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Haryana: IPS अधिकारी सौरभ सिंह बने CID ​​प्रमुख

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 09:46 IST, December 23rd 2024