sb.scorecardresearch

Published 11:33 IST, November 23rd 2024

Delhi: 420 AQI के साथ फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता

Delhi's air quality: दिल्ली की वायु गुणवत्ता 420 एक्यूआई के साथ फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi AQI
दिल्ली का एक्यूआई | Image: PTI

Delhi's air quality: दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार सुबह 420 एक्यूआई के साथ फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी पर पहुंच गई, जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में 38 निगरानी केंद्रों में से नौ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 से अधिक के साथ ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में दर्ज किया गया। 19 अन्य केंद्रों में 400 से 450 के बीच एक्यूआई स्तर के साथ वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। अन्य केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 फीसदी रहा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले 20 दिन से अधिक समय से खतरनाक बनी हुई है। 30 अक्टूबर को यह पहली बार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची थी और 15 दिन तक यही स्थिति रही।

बुधवार तक वायु गुणवत्ता ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में थी।

बृहस्पतिवार को अनुकूल हवा की स्थिति से थोड़ी राहत मिली लेकिन शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता फिर से खराब होने लगी और ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: Today Weather update: दिल्ली-यूपी-बिहार में लुढ़का पारा, शुरू हुई कड़ाके की ठंड, जानिए मौसम का हाल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:33 IST, November 23rd 2024