पब्लिश्ड 09:56 IST, January 11th 2025
BREAKING: दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ऑडी ने दूसरी कार को मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत
दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस के पास फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार ऑडी ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर की मौके ही मौत हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ऑडी ने दूसरी तरफ से आ रही अर्टिगा को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में अर्टिगा कार के ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद ऑडी सवार ऑडी छोड़कर फरार हो गया। हादसा भीकाजी कामा प्लेस के पास फ्लाईओवर पर हुआ।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में सड़क पर एक कार की दूसरी कार से टक्कर होने पर उसके ड्राइवर की मौत हो गई। दूसरी कार का ड्राइवर फरार है। मामले की जांच की जा रही है। अब तक की जांच के मुताबिक दोनों कारों में ड्राइवर के अलावा कोई और नहीं था फ्लाईओवर पर दो कारें आपस में टकरा गईं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए ऑडी कार चलाने वालों का पता लग रही है।
अपडेटेड 09:56 IST, January 11th 2025