sb.scorecardresearch

Published 06:44 IST, June 19th 2024

10 राउंड से ज्यादा फायरिंग, एक शख्स की मौत...राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में क्यों चली गोलियां?

Firing Incident: बर्गर किंग के आउटलेट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Burger King Rajouri Garden Firing Incident
बर्गर किंग के आउटलेट में फायरिंग | Image: X- ANI

Delhi Rajouri Garden Firing Incident: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक बर्गर किंग के आउटलेट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां अचानक ही फायरिंग शुरू हो गई। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। यहां कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।

देर रात पुलिस कोपश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में गोलीबारी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार आपसी दुश्मनी में यहां गोलीबारी हुई। इस दौरान करीब कई राउंड फायरिंग हुई।

मौके से फरार हुए आरोपी

ताबड़तोड़ गोलीबारी में एक शख्स को गोली लग गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, मौके पर पुलिस के पहुंचने पर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया है।

CCTV खंगाल रही पुलिस

बर्गर किंग के आउटलेट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं, बर्गर किंग के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।  

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, 'राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में गोलीबारी की घटना सामने आई है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस और क्राइम की टीम मौके पर है। जानकारी इकट्ठा करने और CCTV कैमरों की जांच के लिए टीमें गठित की गई है। मामले में आगे की जांच फिलहाल जारी है।'

जानकारी के अनुसार यहां करीबन 10 या उससे अधिक राउंड फायर हुए हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान की जा रही है और जिन लोगों ने गोलियां चलाई, उनकी भी तलाश दिल्ली पुलिस कर रही है।

अचानक गोलीबारी से मची दहशत

गौरतलब है कि जहां पर बर्गर किंग का आउटलेट था, वो काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है। अचानक गोलीबारी से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-भागने लगे थे। फिलहाल वहां स्थिति नियंत्रण में है। मामले की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ा गया MCD का जूनियर इंजीनियर, आरोपी के पास से 500 के नोटों की गड्डी बरामद

Updated 11:54 IST, June 19th 2024