sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:47 IST, January 15th 2025

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में फिर लगा GRAP-4, रेड जोन में प्रदूषण लेवल हाई; इन कामों पर रहेगी रोक

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज होने के बाद सरकार ने GRAP के चौथे चरण को लागू कर दिया

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Grap 4 imposed in Delhi NCR
दिल्ली-NCR में ग्रैप 4 लागू | Image: PTI

Delhi Pollution : दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज होने के बाद सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को लागू कर दिया है। इसके तहत निर्माण गतिविधियों पर सख्त पाबंदियां और बाकी कदम उठाए जा रहे हैं। 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर खतरनाक स्तर छू लिया है। AQI लगातार ‘रेड जोन’ में बना हुआ है। भीषण ठंड और घने कोहरे के बीच धुएं और धुंध की परत ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। सुबह के वक्त विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, 6 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है और 7 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

AQI बढ़ा, बारिश हुई तो प्रदूषण होगा कम

बुधवार शाम को दिल्ली का औसत AQI 396 तक पहुंच गया, जो सुबह के 275 AQI के मुकाबले खतरनाक बढ़ोतरी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 301 से 400 के बीच AQI को ‘बहुत खराब’ और 401 से ऊपर को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। हालांकि, नोएडा में हल्की बूंदाबांदी ने उम्मीदें बढ़ाई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगर बारिश होती है तो प्रदूषण स्तर में कुछ कमी आ सकती है।

यातायात पर कोहरे का असर 

NCR के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से यातायात पर भारी असर पड़ा। उड़ानें और ट्रेनें समय पर नहीं चल रहीं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह के वक्त और देर रात होते होते घना कोहरा देखने को मिलता है, सुबह भी घना कोहरा होने के कारण लोग अपनी गाड़ी धीरे चला रहे थे क्योंकि सामने कुछ नहीं दिखाई दे रहा था।  

GRAP-4 के तहत उठाए गए कदम 

GRAP-4 लागू होने के साथ ही निर्माण कार्यों और औद्योगिक उत्सर्जन पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। अधिकारियों ने लोगों से निजी वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करने और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देने की अपील की है। स्थिति पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार और संबंधित एजेंसियां लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर मार्क जुकरबर्ग के बयान पर META इंडिया ने मांगी माफी

अपडेटेड 20:03 IST, January 15th 2025