sb.scorecardresearch

Published 13:17 IST, December 24th 2024

दिल्ली चुनाव से पहले खटाखट बन रहे थे बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटर-आधार कार्ड; पुलिस ने 11 लोगों को दबोचा

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस की एक्शन जारी है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने फर्जी वोटर और आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करत

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police busts Bangladeshi immigration racket
Delhi Police busts Bangladeshi immigration racket | Image: PTI

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस की एक्शन जारी है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने फर्जी वोटर और आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। वो यहां अवैध तरीके से प्रवास करवाने में शामिल थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में से पांच लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं और अन्य लोग फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने में संलिप्त पाए गए।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण अंकित चौहान के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट के जरिए फर्जी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य जाली दस्तावेज बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद की। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीसीपी चौहान ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए भारत में दाखिल होते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो फर्जी वेबसाइटों के जरिए जाली पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर बांग्लादेशी नागरिकों की मदद करते हैं।

LG के आदेश के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस

यह विशेष कार्रवाई दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर की जा रही है। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को आदेश दिया था कि वे दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाएं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के तहत अब तक शहरभर में 1000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की जा चुकी है।

पुलिस ने बताया कैसे करते थे काला काम

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एक हत्या के मामले में वांछित 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वे बांग्लादेश से आए थे वे फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में दाखिल हुए थे। यहां दिल्ली में उन्होंने एक कंप्यूटर सेंटर से साहिल नाम के एक व्यक्ति से संपर्क किया जिसने फर्जी जन्मपत्रिका बनाई थी उनके लिए प्रमाण पत्र दिल्ली पुलिस दक्षिण ने 5 बांग्लादेशियों और 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये लोग जंगली इलाकों से भारत में प्रवेश करते हैं और निकटतम शहर की ओर जाते हैं जो उन्हें एक नकली आधार कार्ड और सिम कार्ड देता है दिल्ली पहुंचने पर उन्हें नकली सामान मिलता है जन्म प्रमाण पत्र और इसके आधार पर उन्हें एक असली आधार कार्ड मिलता है हमने एक वेबसाइट का भी भंडाफोड़ किया है जो नकली जन्म प्रमाण पत्र बनाती है। वेबसाइट के संचालक रजत मिश्रा और अन्य को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी आधार कार्ड के आधार पर वोटर कार्ड बनवाने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया अवैध अप्रवासी एक संपर्क की मदद से सीमा पार करते हैं जिन्हें हम ट्रैक कर रहे हैं।

मनोज तिवारी ने बोला दिल्ली सरकार पर हमला

बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के मुद्दे पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि इन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। इन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। 
 


यह हमारे देश के लोगों के अधिकारों को छीनने का कृत्य है।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इनकी जड़ों की जांच होनी चाहिए। जिस तरह से अरविंद केजरीवाल अवैध घुसपैठियों के मतदान को रोकने के लिए चुनाव आयोग गए हैं, हमें पूरा विश्वास है कि इस गिरोह के तार अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों से जरूर जुड़े होंगे।

इसे भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई ने मचाई दहशत, ड्रग माफिया सुनील यादव की गोली मारकर हत्या
 

Updated 13:17 IST, December 24th 2024